scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशPM मोदी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे की जगह का करेंगे दौरा, अस्पताल में पीड़ितों से मिलेंगे

PM मोदी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे की जगह का करेंगे दौरा, अस्पताल में पीड़ितों से मिलेंगे

रेल हादसे में 238 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 900 से अधिक यात्री घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में 238 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 900 से अधिक यात्री घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.

घटना का जायजा लेने ओडिशा जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा कर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर के लिए रवाना हुई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को इस भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है.

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है.

पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस संबंध में ट्वीट किया और भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं.’’

नड्डा ने कहा, ‘‘इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.’’

उन्होंने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें. ओम शांति.’’

केंद्र में भाजपा नीत सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पार्टी ने 30 मई से 30 जून के बीच देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है.


यह भी पढ़ें: मणिपुर में पुलिस कमांडो, कुकी-मैतेई के बीच हिंसा करवा रहे है? नहीं थम रहा आरोपी प्रत्यारोप का दौर


 

share & View comments