scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशओडिशा: भाजपा ने विपक्षी दलों कांग्रेस, बीजद से आत्मचिंतन करने व विधानसभा की गरिमा बनाए रखने को कहा

ओडिशा: भाजपा ने विपक्षी दलों कांग्रेस, बीजद से आत्मचिंतन करने व विधानसभा की गरिमा बनाए रखने को कहा

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 मार्च (भाषा) ओडिशा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को दोनों विपक्षी दलों बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस पर विधानसभा की गरिमा के उल्लंघन करने का आरोप लगाते आत्मचिंतन करने को कहा।

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल ने विपक्षी दलों पर कई दिनों तक अनियंत्रित व्यवहार करके विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया।

सामल ने कहा, ‘विधानसभा के अंदर इस तरह के अनियंत्रित व्यवहार की किसी भी जिम्मेदार विपक्ष से उम्मीद नहीं थी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा की महिला अध्यक्ष के साथ विपक्ष ने उचित व्यवहार नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘विधानसभा की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान डालना विपक्ष के लिए अच्छा संकेत नहीं है और यह लोगों तथा राज्य के हितों के खिलाफ होगा। बीजद और कांग्रेस दोनों ही अल्पकालिक योजना पर काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि बीजद को अभी भी इस बात को स्वीकार करना बाकी है कि लोगों ने उन्हें विपक्ष में बैठाया है।

भाषा पवनेश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments