ब्रह्मपुर (ओडिशा), 20 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले के चंद्रगिरी आरक्षित वन क्षेत्र में जल्द ही हाथियों की देखभाल के लिए एक हाथी देखभाल केंद्र बनाया जाएगा। स्थानीय विधायक प्रद्युम्न नायक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वन विभाग द्वारा बेरुआबाड़ी के निकट इस सुविधा के लिए लगभग 21 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।
भंजनगर से विधायक नायक ने कहा कि घुमुसर उत्तर वन संभाग का प्रस्ताव सक्रियता से विचाराधीन है और इसे जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंह खूंटिया से चर्चा की है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित सुविधा खुर्दा जिले में चंदका और ढेंकनाल में कपिलाश के बाद राज्य में तीसरा हाथी बचाव-सह-देखभाल केंद्र होगा, जहां यहां घायल, बीमार या अधिक उम्र के हाथियों की देखभाल की जाएगी।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.