scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशओडिशा: बालासोर के निकट बस दुर्घटना में 30 यात्री घायल

ओडिशा: बालासोर के निकट बस दुर्घटना में 30 यात्री घायल

Text Size:

बालासोर, 19 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में बस्ता के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नौ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात हुई इस दुर्घटना के समय बस भुवनेश्वर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा जा रही थी और वाहन में लगभग 60 यात्री सवार थे।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य यात्रियों को बस्ता डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।

पुलिस ने अन्य यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन की भी व्यवस्था की।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments