scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशओडिशा : आदिवासी महिला से बलात्कार के जुर्म में दो को 20 साल सश्रम कैद

ओडिशा : आदिवासी महिला से बलात्कार के जुर्म में दो को 20 साल सश्रम कैद

Text Size:

बारीपदा (ओडिशा), 18 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक स्थानीय अदालत ने 55 वर्षीय एक आदिवासी महिला से बलात्कार के जुर्म में दो लोगों को 20 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है।

रयरंगपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार ने दोनों दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। बलात्कार की यह घटना 2017 में हुई थी।

बदामपहाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लंगलसिला गांव के निवासियों अजित कुमार गिरि (35) और बलराम नाइक (25) ने दिसंबर 2017 में एक निर्माणाधीन मकान में महिला से बलात्कार किया था।

अतिरिक्त लोक अभियोजक पंकज दास ने बताया कि अदालत ने पीड़िता के बयान, चिकित्सीय रिपोर्ट और 15 गवाहों के बयान के आधार पर सोमवार को आदेश पारित किया।

भाषा नेहा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments