scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेश'ऑब्जेक्ट्स बिटवीन द लाइन्स': डिजाइन और साहित्य जगत को साथ लाने वाली प्रदर्शनी

‘ऑब्जेक्ट्स बिटवीन द लाइन्स’: डिजाइन और साहित्य जगत को साथ लाने वाली प्रदर्शनी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा नोएडा में किरण नादर कला संग्रहालय (केएनएमए) में ‘इटैलियन कल्चरल इंस्टीट्यूट’ (आईआईसी) की प्रदर्शनी ‘ऑब्जेक्ट्स बिटवीन द लाइन्स’ इटली और भारत की दो रचनात्मक विधाओं – साहित्य और डिजाइन – के बीच संबंधों को दर्शाती है।

आईआईसी निदेशक एंड्रिया अनास्तासियो और इतिहासकार-डिजाइन क्यूरेटर डोमिटिला डार्डी द्वारा आयोजित की गई यह अनूठी प्रदर्शनी साहित्यिक रचनाओं और रोजमर्रा की वस्तुओं के बीच गहरे संबंध की खोज करती है और ‘‘इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे साहित्य में वस्तुएं महज पृष्ठभूमि विवरण की अपनी भूमिका से आगे बढ़कर कहानियों में केंद्रीय पात्र बन जाती हैं।’’

प्रदर्शनी को तीन भागों में विभाजित किया गया है: ‘फाउंड इन ट्रांसलेनशन’, ‘ सिनेरीओज’ और ‘फ्री एसोसिएशन’।

अनास्तासियो ने एक बयान में कहा, ‘‘जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे समय में वैश्विक संदर्भ से जुड़ने के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है। यह विभिन्न भाषाओं को एक साथ लाता है, जिससे नयी कहानियों को सुनाने एवं बताने की जमीन तैयार होती है। मानवता और उसकी सभ्यताओं की अनगिनत कहानियों को साझा करने का मतलब विविधता और कई दृष्टिकोणों का जश्न मनाना भी है।’’

यह प्रदर्शनी 22 फरवरी को समाप्त होगी।

भाषा

सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments