scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में ओबीसी को शीघ्र ही अपने अधिकार मिलेंगे: रवींद्र रैना

जम्मू कश्मीर में ओबीसी को शीघ्र ही अपने अधिकार मिलेंगे: रवींद्र रैना

Text Size:

जम्मू, छह मार्च (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस पर पिछले सात दशकों से अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को वंचित रखने का आरोप लगाते हुए भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार बहुत जल्द ही उन्हें उनके वैध अधिकार प्रदान करने जा रही है।

इस केंद्रशासित प्रदेश की मुख्य धारा के दलों के गठजोड़ गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हाल में उनकी ओर से जारी किये गये श्वेतपत्र पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है और यह गठबंधन लोगों के सामने बेनकाब हो गया है।

रैना ने कहा, ‘‘पिछले सात दशकों में ज्यादातर समय नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर पर शासन किया और ओबीसी के अधिकारों की परवाह किये बगैर उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया…..मैं आश्वासन देता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह बहुत जल्द ही ओबीसी को उनके वैध अधिकार देने जा रहे हैं।’’

यहां पार्टी मुख्यालय के सामने पार्टी की ओबीसी इकाई द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत प्रदत्त विशेष दर्जे के बहाने विभिन्न समुदायों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का जमाना लद गया है।

उन्होंने कहा , ‘‘उसने (पीएजीडी) ने हाल में एक श्वेतपत्र जारी किया, लेकिन उसने अपने कई दशक के शासन के दौरान ओबीसी, गुर्जरों, बक्करवालों, पहाड़ियों, गड्डियों, सिप्पियों, पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के बाशिंदों, वाल्मीकि समाज, गोरखाओं, कश्मीरी पंडितों, सिखों एवं महिलाओं को अधिकार नहीं देने के बारे में कुछ नहीं कहा।’’

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments