scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशओ राजा अन्नाद्रमुक से निष्कासित

ओ राजा अन्नाद्रमुक से निष्कासित

Text Size:

चेन्नई, पांच मार्च (भाषा) पार्टी से संबंधित मसलों पर वी. के. शशिकला के साथ बैठक करने के एक दिन बाद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेष कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के भाई ओ. राजा को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

अन्नाद्रमुक समन्वयक पन्नीरसेल्वम एवं सह-संयोजक के पलानीस्वामी ने यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि राजा को पार्टी के अनुशासन को भंग करने एवं पार्टी सिद्धांतों के विरूद्ध काम करने को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

बयान के मुताबिक राजा की भांति ही थेनी जिला इकाई के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता को लेकर बर्खास्त कर दिया गया है। अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जे जयललिता की करीबी शशिकला को सालों पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था।

शशिकला चार मार्च को दक्षिण तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर गई थी और इस दौरान वह अपने समर्थकों से मिलीं। राजा तिरुचेंदूर शहर में उनसे मिले थे और दोनों के बीच पार्टी से संबंधित मसलों पर चर्चा हुई थी।

भाषा

राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments