scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशनाविकों के कोष से 10 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में एनयूएसआई के अधिकारियों पर मुकदमा

नाविकों के कोष से 10 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में एनयूएसआई के अधिकारियों पर मुकदमा

Text Size:

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) मुंबई पुलिस ने नेशनल यूनियन ऑफ सीफेरर्स ऑफ इंडिया (एनयूएसआई) और अन्य के खिलाफ भविष्य निधि कोष, सामाजिक भत्ता और कल्याण कोष से कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह राशि विदेशी पोतों पर काम करने वाले करीब 1.6 लाख नाविकों के अंशदान से जमा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि फॉरवर्ड सीमैन्स यूनियन ऑफ इंडिया के सचिव ने माता रमा बाई आम्बेडकर थाने में शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा- 409 (आपराधिक विश्वासघात) और धारा-420 (धोखाधड़ी) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडल्ब्यू) को स्थानांतरित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी एनयूएसआई के महासचिव और कोषाध्यक्ष अब्दुल गनी सारंग, पूर्व पदाधिकारी लियो बंस (जिनकी मौत कुछ साल पहले हो गई थी) और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक विदेशी पोतों पर काम करने वाले भारतीय नाविकों के अंशदान वाले भविष्य निधि कोष, सामाजिक भत्ता और कल्याण कोष की राशि कथित तौर पर गबन कर भारत सरकार के कोष के बजाय कुछ निजी न्यासों में अलग-अलग मदों और मुद्राओं में जमा कराई गई ।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्हें सेवानिवृत्त हुए नाविकों और विदेशी पोतों पर काम करने वाले नाविकों से शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से संपर्क किया।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments