scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशएम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार

एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार

Text Size:

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 21 मई (भाषा) एम्स ऋषिकेश में एक महिला डॉक्टर से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मंगलवार को एक नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ रविवार शाम अस्पताल परिसर में की । उनके अनुसार आरोपी ने महिला डॉक्टर को अश्लील एसएमएस भी भेजे ।

इस घटना सामने आने के बाद अस्पताल के ‘रेजीडेंट’ डॉक्टरों ने रोष जताया और ‘डीन एकेडेमिक्स’ के दफ्तर के बाहर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद सोमवार शाम को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments