scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशगौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल फिर से खुले

गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल फिर से खुले

Text Size:

नोएडा (उप्र), 14 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में सोमवार से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं और सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि 50 फीसदी क्षमता के साथ सोमवार से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई अभिभावकों की शिकायत थी कि ऑनलाइन कक्षाओं की पढ़ाई सही से नहीं हो रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामले कम होने तथा अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए सोमवार से स्कूल खोल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हफ्ते में तीन दिन ही बच्चों को स्कूल जाना होगा। इस बार अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कोई सहमति पत्र नहीं भरवाया गया है। निजी स्कूलों में कुछ जगह मौखिक परीक्षा चल रही है, तो कुछ स्कूलों में सोमवार से ऑनलाइन परीक्षा होनी है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह नौवीं कक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल तथा विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज खोल दिये गये थे। उन्होंने स्कूल के प्रबंधकों, छात्रों तथा छात्रों के अभिभावकों से कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

भाषा सं. शोभना गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments