scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशसोनीपत से वायरल हुए वीडियो में बूढ़ी महिला को पीटने वाली नर्स बहू हुई गिरफ्तार

सोनीपत से वायरल हुए वीडियो में बूढ़ी महिला को पीटने वाली नर्स बहू हुई गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला को नर्स बहू द्वारा पीटे जाने का वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि उसी महिला के 8 साल के बेटे ने बनाया है और वह वीडियो उसने अपने मामा को भेजा. बहन के खिलाफ भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को सोशल मीडिया पर हरियाणा के सोनीपत से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला अपनी बूढ़ी सास को पीटते हुए नजर आ रही है और साथ ही उनको गालियां भी दे रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया.

सोनीपत पुलिस ने कल ही यानि कि 22 अगस्त को 82 वर्षीय महिला को सेक्टर 28 से रेस्क्यू कर उनका मेडिकल कराया. और रविवार को दोपहर डेढ़ बजे पीटने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक सरोज पर आईपीसी की धारा 323, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अभी पुलिस ने एफआईआर में सीनियर सिटिजन एक्ट नहीं जोड़ा है.

क्या था वायरल वीडियो में और वीडियो किसने बनाई?

सोनीपत सिटी डीएसपी डॉक्टर रविंद्र ने दिप्रिंट को बताया कि बूढ़ी दादी के मुताबिक उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था.

बुजुर्ग ने पुलिस को बताया, ‘उनकी बहू एएनएम नर्स हैं. परिवार में बूढ़ी दादी के अलावा उनका बेटा, पोता, बहू और बहू की मां रहते हैं. बहू ममता और उसकी मां सरोज अक्सर पिटाई किया करती थी.’

नेशनल वुमन कमीशन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि हम इसके बारे में पता लगा रहे हैं और इस महिला की मदद करेंगे.

उन्होंने बैक टू बैक कई ट्वीट किए. रेखा शर्मा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मेरे ऑफिस को सोनीपत के सिटी डीएसपी ने सूचना दी है कि ‘बुजुर्ग महिला को पीटने वाली महिला के खिलाफ कल ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.’

साथ ही डीएसपी ने यह भी कहा है, ‘वह आज उस महिला को गिरफ्तार कर लेंगे. फिलहाल बुजुर्ग महिला की चिकित्सीय जांच करा ली गई है और वह स्वस्थ हैं.’

कल 8 साल के बेटे ने वीडियो बना लिया और अपने मामा को भेज दिया. जिसके बाद मामा ने अपनी ही बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वायरल वीडियो में बू़ढ़ी महिला के साथ उनकी बहू दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रही हैं. बहू झाड़ू लगा रही हैं और बूढ़ी महिला कूड़ा इकट्ठा करने के लिए पॉलीथिन हाथ में लिए हुए हैं.

बहू कूड़ा बुजुर्ग के हाथ वाली पन्नी में डालती है और उसी लाल रंग के कूड़ा उठाने वाले से कान के पास बहू जोर से अपनी सास को मारती है. सास को चोट लगती है और वह रोती हुई कमरे के अंदर जाती हुई दिखाई देती है.वहां एक और औरत दिखाई देती है. बुजुर्ग जब अंदर दूसरे दरवाजे तक पहुंचती है तब तक फिर बहू पीछे से आती हुई दिखाई देती है.

जब पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया तो महिला के बेटे राममेहर को फोन किया गया. जिसके बाद राममेहर ने सेक्टर 28 की पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की.

सेक्टर 15 से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया

राममेहर की शिकायत के बाद से ही पुलिस चौकी और पुलिस थाने की दो टीमें महिलाओं की खोज कर रही थीं. वीडियो बनाने वाला बच्चा भी उनके ही साथ था. लेकिन रविवार को लगभग डेढ़ बजे दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इससे पहले शनिवार को ही बूढ़ी महिला का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें घर पर सुरक्षित छोड़ा गया था.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Usko puri umar jail me sadaooo uske beta, bhai, or bhau ki maa ko taaumar jail ki kaid do or uske 8 sal k beta ko mama k pass rakho or un mata ji ko painsion or alag se ghr kharch ka saman do .. dhnyavad
    Abb es desh ki janta chup nhi bethage

Comments are closed.