scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशनर्स ने चिकित्सक पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप

नर्स ने चिकित्सक पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप

Text Size:

गोंडा (उत्तर प्रदेश), नौ जनवरी (भाषा) जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नर्स ने अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर उसके साथ अश्लील हरकत करने तथा यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

इस प्रकरण में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है अैर इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, जिले के कटरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आगरा निवासी संविदा नर्स ने एक वरिष्ठ डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नर्स ने आरोप लगाया है कि वह अस्पलाल परिसर में अकेले रहती है और वहां के एक वरिष्ठ डॉक्टर उसके साथ आए दिन अश्लीलता करते हैं और उसपर यौन संबंध बनाने का दबाव डालते हैं। वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजते रहते हैं। शिकायत करने पर संविदा समाप्त करवाने की धमकी देते हैं।

वीडियो में कहा गया है कि इनकी हरकतों से तंग आकर कुछ कर्मचारियों ने अपना तबादला अन्यत्र करवा दिया है, जबकि इनके मुताबिक कार्य न करने पर एक कर्मचारी को उन्होंने निलंबित भी करवा दिया है। वायरल वीडियो में नर्स ने कहा है कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा से भी की लेकिन डॉक्टर के रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उसने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भी पत्र लिखकर प्रकरण की शिकायत करने का दावा किया है।

इस प्रकरण में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा बताया कि उनके पास शिकायत आई है। उन्होंने वायरल वीडियो को भी देखा है। प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर सुरभि अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments