scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदेश में Covid-19 के इलाज किए जा रहे मरीजों की संख्या घटकर 2.7 लाख, कम हुए मौत के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में Covid-19 के इलाज किए जा रहे मरीजों की संख्या घटकर 2.7 लाख, कम हुए मौत के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों, उपचाराधीन मरीजों की संख्या और मौत में लगातार गिरावट ऐसे वक्त में हो रही है जब कई देश वायरस संक्रमण के प्रसार के संकट का सामना कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह महीने बाद घटकर 2.7 लाख हो गई है. वहीं, संचयी संक्रमण दर अब 6.02 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों, उपचाराधीन मरीजों की संख्या और मौत में लगातार गिरावट ऐसे वक्त में हो रही है जब कई देश वायरस संक्रमण के प्रसार के संकट का सामना कर रहे हैं.

सरकार के मुताबिक कोविड-19 के अब तक सामने आए 52 प्रतिशत मामले 18-44 आयुवर्ग के लोगों में मिले हैं जबकि कोविड-19 से देश में हुई कुल मौतों में से 45 प्रतिशत मामले 60 साल से कम उम्र वालों के हैं.

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के कुल 63 प्रतिशत मामले पुरुषों में सामने आए जबकि 37 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुईं, वहीं कोविड-19 से हुई मौत के कुल मामलों में 70 प्रतिशत मरीज पुरुष थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मरीजों के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों से सामने आए हैं जिनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

वहीं ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप को लेकर देश में बढ़ती आशंकाओं पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं कि नया टीका ब्रिटेन या दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर प्रभावी नहीं होगा.

मंत्रालय ने कहा कि टीका कोविड के नए स्वरूप के खिलाफ काम करेगा और अब तक ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं कि ब्रिटेन में मिला नया स्वरूप बीमारी की गंभीरता को बढ़ाता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में वायरस का नया स्वरूप मिलने से पहले हमनें देश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में ऐसे करीब 5000 जीनोम अनुक्रम किये.

share & View comments