scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशदो लाख के पार हुई भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या, 15 दिन में एक लाख नए मामले

दो लाख के पार हुई भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या, 15 दिन में एक लाख नए मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के मामले देश में 2,07,615 हो गए हैं. इसमें 1,00,302 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,01497 एक्टिव मामले हैं. 

Text Size:

नई दिल्ली: भारत भर में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है. यही नहीं महज़ पिछले 15 दिनों में करीब एक लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो, पिछले 24 घंटे में 8,909  नए मामले सामने आए हैं और 217 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के मामले देश में 2,07,615 हो गए हैं. इसमें 1,00,302 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,01497 एक्टिव मामले हैं.

हालांकि, सरकार ने कहा कि इस रोग को काबू करने के उसके एहतियाती उपाय काफी प्रभावी रहे हैं क्योंकि कई अन्य देशों की तुलना में भारत में मृतकों की संख्या काफी कम है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 41,03,233 सैंपल टेस्ट हुए हैं, इनमें से 1,37,158 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है.

अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग के ठीक होने की दर भारत में सतत रूप से बेहतर हो रही है तथा वह इस महामारी से अपेक्षाकृत बेहतर ढंग से निबट पा रहा है. चीन में पिछले दिसंबर में इस वायरस के प्रसार के साथ अभी तक विश्व भर में 63 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 3.7 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह के अपडेट में कहा कि नए कोरोना वायरस से भारत में मृतक संख्या बढ़कर 5815 हो गयी. सोमवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के दौरान 204 लोगों की इसके कारण जान गयी है. मंगलवार को 8171 नये मामलों का पता चला था जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198706 पर पहुंच गयी. इसमें 97500 रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 95 हजार से अधिक रोगी इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

share & View comments