नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई है. देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.
देश में अभी कोविड-19 के 17610 सक्रिय मामले हैं और 4749 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 718 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. जहां आंकड़ा छह हजार को पार कर गया है और मृतकों की संख्या 283 हो चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है जिनमें 808 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं 50 लोगों की मौत भी हुई है.
गुजरात में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक राज्य में 2624 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 258 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 112 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के छह और नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में है.
गुजरात में तीन प्रशिक्षु सैनिक कोरोनावायरस से संक्रमित
वडोदरा में सैन्य स्टेशन में तीन प्रशिक्षु सैनिक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के खत्म होने की अनिश्चितता के बीच ‘मुद्रास्फीति टैक्स’ ही सरकार को उनकी मदद करने देगा जिनके पास कोई बचत नहीं
गुजरात में यह पहला मामला है जहां सशस्त्र बलों के सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस संक्रामक रोग से राज्य में 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
गुजरात के रक्षा जन संपर्क अधिकारी पुनीत चड्ढा ने एक बयान जारी किया कि इन प्रशिक्षु सैनिकों को 22 अप्रैल को यहां से 100 किलोमीटर से अधिक दूर वडोदरा में सरकारी एसएसजी अस्पताल में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया है.
बयान में कहा गया है, ‘बड़ौदा (वडोदरा) में सैन्य स्टेशन में प्रशिक्षण ले रहे तीन सोल्जर क्राफ्ट्समैन 22 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.’
इसमें कहा गया है, ‘सैन्य अधिकारियों ने सभी नियमों का पालन किया और आवश्यक कार्रवाई की. तीनों जवानों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
महाराष्ट्र में कोविड-19 रोगी होने के संदेह में एक व्यक्ति से मारपीट, हुई मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में कोविड-19 रोगी होने के संदेह में 34 वर्षीय एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे वह गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह हुई थी जब लॉकडाउन के बीच गणेश गुप्ता कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घर से बाहर निकला था.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे करीब 18 हजार छात्र अपने-अपने घर पहुंचे
उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को सड़क पर गश्त करते देख उसने दूसरा रास्ता पकड़ लिया, जहां चलते समय उसके खांसने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया.
अधिकारी ने कहा कि लोगों ने कोविड-19 के मरीज होने के संदेह उसपर हमला कर दिया, जिससे वह एक गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई.
खड़कपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)