scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशनुआपाड़ा उपचुनाव: बीजद और कांग्रेस ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

नुआपाड़ा उपचुनाव: बीजद और कांग्रेस ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

Text Size:

भुवनेश्वर, पांच नवंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नुआपाड़ा उपचुनाव में बच्चों को प्रचार में शामिल करके और महिला मतदाताओं को साड़ियां बांटकर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है।

बीजद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने चुनाव प्रचार के दौरान नाबालिग लड़कियों सहित बच्चों का जानबूझकर इस्तेमाल किया है।

शिकायत में कहा गया, ‘‘नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के खुटाबन भेरा ग्राम पंचायत में प्रचार के दौरान भाजपा ने बच्चों का इस्तेमाल किया। लड़कियां भाजपा के झंडे पकड़े हुए जय ढोलकिया के समर्थन में नारे लगाती देखी गईं।’’

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा ने महिला मतदाताओं को साड़ियां बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

शिकायत में कहा गया, ‘‘विश्वसनीय वीडियो साक्ष्य (जो इसके साथ संलग्न है) से स्पष्ट होता है कि भाजपा की कुछ महिला सदस्य और कार्यकर्ता नुआपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में महिला मतदाताओं को खुलेआम साड़ियां और अन्य उपहार बांट रही हैं।’’

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments