नोएडा (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के थाना जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी थर्मल पावर के परिसर में रहने वाले एक प्रशिक्षु इंजीनियर का शव शुक्रवार को उनके बाथरूम में पाया गया।
पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि मूल रूप से उड़ीसा प्रांत के रहने वाले आशुतोष (24) एनटीपीसी में प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे और परिसर में ही रह रहे थे। कुमार ने कहा कि शुक्रवार सुबह आशुतोष का शव उनके घर के बाथरूम में पाया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
भाषा सं यश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.