scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमएजुकेशनNTA ने NEET के लिए जारी किया ड्रेस कोड- छात्र फुल स्लीव्स के कपड़े और मोटे सोल वाले जूते नहीं पहन सकते हैं

NTA ने NEET के लिए जारी किया ड्रेस कोड- छात्र फुल स्लीव्स के कपड़े और मोटे सोल वाले जूते नहीं पहन सकते हैं

13 सितंबर को नीट की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. छात्रों को परीक्षा देते समय मास्क और दस्ताने भी पहनने होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को स्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) देने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड सहित कई निर्देश जारी किए गए हैं.

एजेंसी के सूचना बुलेटिन में उम्मीदवारों को जारी किए गए एडमिट कार्ड के अनुसार, परीक्षा केंद्र में फुल-आस्तीन, लाइट कलर्ड कपड़े नहीं पहन सकते हैं. इसके अतिरिक्त, एडमिट कार्ड में यह भी उल्लेख है कि बड़े बटन वाले कपड़े की अनुमति नहीं होगी और छात्र मोटी सोल वाले जूते नहीं पहन सकते. हालांकि, चप्पल और सैंडल की अनुमति है.

यदि किसी छात्र को परीक्षा केंद्र में पारंपरिक कपड़े पहनने की जरूरत होगी, तो वह पूरी तरह से फ्रिस्किंग, एडमिट कार्ड के लिए बहुत पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा. छात्रों को परीक्षा देते समय मास्क और दस्ताने भी पहनने होंगे.

स्टेशनरी सामग्री जैसे पाठ्य सामग्री (प्रिंटेड या लिखित), बिट्स ऑफ पेपर, ज्योमेट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन / स्कैनर आदि की  परीक्षा हॉल के अंदर अनुमति नहीं दी जाएगी.

छात्रों को परीक्षा केंद्रों के अंदर पेन दिया जाएगा. मोबाइल फोन, इयरफ़ोन, स्वास्थ्य बैंड, और अन्य आइटम जैसे वॉलेट, काले चश्मे, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, गहने और खोले गए खाद्य पदार्थ, या तो अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उम्मीदवारों को केवल परीक्षा हॉल के अंदर एक पारदर्शी पानी की बोतल, मास्क, दस्ताने और हाथ की सफाई की एक बोतल ले जाने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें : कोविड पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए अलग कमरों की होगी व्यवस्था, NEET-JEE परीक्षा कराने के लिए सरकार ने उठाए हैं कई कदम


स्व-घोषणा की आवश्यकता

स्नातक प्रवेश के लिए नीट 13 सितंबर को आयोजित होने वाली है. नरेंद्र मोदी सरकार ने इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए जेईई का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच करने के बाद होगी कई छात्रों के विरोध के बावजूद महामारी के बीच परीक्षा हो रही है.

जेईई उम्मीदवारों की तरह, नीट के लिए उपस्थित होने वालों को भी अधिकारियों को सूचित करने के लिए एक स्व-घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया है कि क्या वे पिछले कुछ दिनों से किसी कोविड-पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और यदि उनमें कोई लक्षण आया है.

नीट के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या जेईई से लगभग दोगुनी है. 8.58 लाख छात्रों ने जेईई के लिए पंजीकरण किया था, 15.97 लाख उम्मीदवारों ने नीट (यूजी) के लिए साइन अप किया है.

महामारी के कारण में, परीक्षा केंद्रों की संख्या सामान्य 2,546 से बढ़कर 3,843 हो गई है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments