scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशएनटीए ने नीट-स्नातक से संबंधित संदिग्ध दावों की सूचना देने के लिए एक मंच की घोषणा की

एनटीए ने नीट-स्नातक से संबंधित संदिग्ध दावों की सूचना देने के लिए एक मंच की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से संबंधित संदिग्ध दावों की सूचना देने के लिए एक विशेष मंच की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि वे उन अनैतिक तत्वों के बहकावे में न आएं जो गलत कामों में लिप्त हैं तथा झूठे दावों के जरिए अभ्यर्थियों को धोखा देने का प्रयास करते हैं।

पिछले वर्ष की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक समेत कई कथित अनियमितताओं के बाद एहतियाती उपाय के रूप में इस मंच की घोषणा की गई है।

एनटीए के महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा, ‘‘अभ्यर्थी तीन श्रेणियों -अनधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जो नीट प्रश्नपत्र तक पहुंच का दावा करते हैं; परीक्षा सामग्री तक पहुंच का दावा करने वाले व्यक्ति और एनटीए या सरकारी अधिकारी के रूप में खुद को प्रस्तुत करना- में आने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना देने संबंधी फॉर्म सरल है और उपयोगकर्ता इसके जरिये यह बता सकते हैं कि उन्होंने क्या देखा, यह कहां और कब हुआ और सहायक फाइल अपलोड करें। यह पहल सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के अनुरूप है जिसका उद्देश्य परीक्षाओं में अनुचित प्रथाओं को समाप्त करना और उम्मीदवारों के भविष्य की रक्षा करना है।’’

यह महत्वपूर्ण परीक्षा चार मई को निर्धारित है।

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments