scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशएनएसजी ने 26/11 के नायक मेजर उन्नीकृष्णन के सम्मान में साइक्लोथॉन का आयोजन किया

एनएसजी ने 26/11 के नायक मेजर उन्नीकृष्णन के सम्मान में साइक्लोथॉन का आयोजन किया

Text Size:

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के ‘26 स्पेशल कम्पोजिट ग्रुप’ (एससीजी) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की याद में रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया और साथ ही गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई।

सौ किलोमीटर की इस दौड़ को सुबह सात बजे गेटवे ऑफ इंडिया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस आयोजन में एनएसजी कर्मियों, नागरिकों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों सहित 250 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया।

एनएसजी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मार्ग पर गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के प्रति जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

बल ने पहले घोषणा की थी कि उसकी मेडिकल टीम 13 और 14 अक्टूबर को मुंबई के स्कूलों का दौरा करेंगी, जहां वे गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर की रोकथाम और सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने पर संवादात्मक सत्र आयोजित करेंगी।

मेजर उन्नीकृष्णन 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान ताज महल पैलेस होटल में बंधकों को छुड़ाने और आतंकवादियों को खत्म करने के अभियान का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments