scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशएनएसए डोभाल की इजराइल यात्रा का उद्देश्य पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना

एनएसए डोभाल की इजराइल यात्रा का उद्देश्य पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल की इजराइल यात्रा इजराइल-हमास संघर्ष की पृष्ठभूमि में पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए नयी दिल्ली के समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री स्वयं इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध और उत्सुक हैं। वह इस संबंध में कई अरब नेताओं के संपर्क में हैं।’’

वह इस सप्ताह डोभाल की इजराइल यात्रा पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

यात्रा के दौरान एनएसए ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। जायसवाल ने कहा, ‘‘रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में एनएसए की इजराइल यात्रा इन प्रयासों को आगे बढ़ाती है।’’

तेल अवीव में डोभाल ने अपने इजराइली समकक्ष तजाची हानेग्बी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।

जयसवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने मानवीय सहायता और मदद पहुंचाने पर जोर दिया और बंधकों की रिहाई के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की।’’

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हाल के घटनाक्रम से डोभाल को अवगत कराया।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments