scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशनृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में डाला डेरा, ट्रस्ट की बैठक में पीएम के कार्यक्रम से लेकर मंदिर मॉडल पर होगी बात

नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में डाला डेरा, ट्रस्ट की बैठक में पीएम के कार्यक्रम से लेकर मंदिर मॉडल पर होगी बात

वीएचपी प्रवक्ता शरद शर्मा ने दिप्रिंट को ​बताया कि 18 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंच गए है पर पीएम के आने का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक 18 जुलाई को होगी. बैठक में शामिल होने के लिए  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा समेत अयोध्या पहुंच गए हैं. मिश्रा के साथ इंजीनियरों की टीम भी पहुंची है जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगी. मिश्रा मंदिर निर्माण की भूमिका को अंतिम रूप देंगे. साथ ही भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी के तय हो रहे कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखेंगे.

हालांकि अभी तक पीएमओं की तरफ से पीएम के अयोध्या के कार्यक्रम को लेकर कोई भी बात सामने नहीं आई है. ट्रस्ट के लोग और अयोध्या के संत लगातार पीएम मोदी के आने को लेकर अपील कर रहे हैं.

वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा ने दिप्रिंट को ​बताया कि, ’18 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंच गए हैं. वे सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. पीएम के आने का अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.’

सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, ‘इस बैठक में पीएम के अयोध्या यात्रा को लेकर चर्चा होगी. भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी से समय की मांग की है. सभी को पूरी उम्मीद है कि पीएम समय देंगे. राम मंदिर निर्माण का काम जल्दी शुरू हो सके इसलिए भूमि पूजन करना बहुत ज़रूरी है. सभी संतों की यह भी इच्छा है कि पीएम मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन करें और भू​मि पूजन करें.’


यह भी पढ़े: राम मंदिर के भूमि पूजन में और देरी हो सकती है, संतों के पत्र का अभी तक मोदी ने नहीं दिया है जवाब


सूत्र ने बताया, ‘ट्रस्ट की इस बैठक में मंदिर के मॉडल और डिजाइन में बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी. मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या पहुंचे हैं.’

हाल ही में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निमंत्रण भेजा था. इसमें उन्होंने पीएम से अयोध्या आने और राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने का अनुरोध किया था.

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि संत नहीं चाहते हैं कि राम मंदिर का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से हो. संत चाहते हैं कि पीएम मोदी खुद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आएं. कार्यक्रम के दौरान हम यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भीड़-भाड़ न हो.

share & View comments