नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी SUV ने कथित तौर पर 114-वर्षीय फौजा सिंह को टक्कर मार दी थी. फौजा सिंह को दुनिया का सबसे बुज़ुर्ग मैराथन धावक माना जाता है. हादसा सोमवार को जालंधर जिले में उनके पैतृक गांव में हुआ.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों (26) है, जो जालंधर के दासूवाल गांव का NRI है. हादसे में इस्तेमाल की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV को ज़ब्त कर लिया गया है.
फौजा सिंह के बेटे हरविंदर सिंह की शिकायत पर, जालंधर रूरल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिक फौजा सिंह, जिनकी जड़ें जालंधर के ब्यास गांव से हैं, सोमवार को जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे की ओर जा रहे थे. जब वे सड़क पार कर रहे थे, तब तेज़ रफ्तार SUV ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें गंभीर चोटें आईं और जालंधर के ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एफआईआर में हरविंदर सिंह ने कहा, “अनजान ड्राइवर ने तेज़ रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरे पिता फौजा सिंह को सीधी टक्कर मारी. वह ज़मीन पर बुरी तरह गिर पड़े और सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं.”
उन्होंने बताया कि वह खुद उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एफआईआर में यह भी कहा गया, “अगर गाड़ी को भागने से रोका जाता, तो फौजा सिंह को समय पर इलाज मिल सकता था और उनकी जान बच सकती थी.”
एसएसपी हरविंदर एस. विरक समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. चश्मदीदों ने पुष्टि की कि टक्कर तेज़ रफ्तार से चल रही SUV ने मारी थी.
हादसे वाली सड़क पर कोई CCTV कैमरा नहीं था, जिससे जांच मुश्किल हुई. हालांकि, पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक गाड़ी और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगा लिया.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: UPSC ने हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों को दी IAS पदोन्नति, लेकिन 9 को मिला प्रोविजनल प्रमोशन