scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअब, राज ठाकरे की मनसे की पुणे इकाई ने थानों के बाहर हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया

अब, राज ठाकरे की मनसे की पुणे इकाई ने थानों के बाहर हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया

पार्टी ने पुणे के पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने का लिखित आश्वासन दिलाने की मांग की है, और कहा है कि ऐसा न होने पर थानों के बाहर हनुमान चालीस बजाई जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के आह्वान पर जारी विवाद के बीच मनसे की पुणे इकाई ने शुक्रवार को कहा कि अगर पुलिस मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना सुनिश्चित करने में विफल रही तो वह शहर में पुलिस थानों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएगी.

पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को लिखे एक पत्र—जिसकी प्रति दिप्रिंट के पास है—में पुणे मनसे महासचिव हेमंत संबुश ने पुणे की सभी मस्जिदों के मौलवियों से लिखित आश्वासन दिलाने की मांग की कि वे अपनी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देंगे.

उन्होंने लिखा है, ‘मनसे प्रमुख ने हमें निर्देश दिया था कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने तक आंदोलन जारी रखा जाए. लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है और हम इसे लेकर कोई धार्मिक टकराव नहीं पैदा करना चाहते.’

पत्र में कहा गया है, ‘हम अजान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम बस यही चाहते हैं कि इसे लाउडस्पीकर पर नहीं सुनाया जाना चाहिए. इन सभी मस्जिदों के मौलवी को हमें पुलिस के माध्यम से लिखित तौर पर आश्वस्त करना चाहिए कि उन्होंने लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ बंद कर दी है या लाउडस्पीकर हटा दिए हैं. ताकि कानून-व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो.’

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शहर में लगभग 450 मस्जिदें हैं और उनमें से लगभग सभी में लाउडस्पीकर हैं. संबुश ने पत्र में कहा है कि या तो लाउडस्पीकरों को हटा दिया जाए या स्थायी तौर पर इन्हें इस्तेमाल में न लाया जाए ताकि क्षेत्र में रहने वालों को परेशानी न हो.

हालांकि, मनसे नेता की तरफ से थानों के बाहर हनुमान चालीसा बजाने की बात कहे जाने के संदर्भ में आयुक्त गुप्ता ने दिप्रिंट से कहा कि उन्हें अभी तक मनसे की ओर से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. साथ ही जोड़ा, ‘किसी को भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाएगी.’

पिछले माह राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को 3 मई तक राज्य में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था.

‘पुलिस हम पर प्रदर्शन रोकने का दबाव बना रही’

पुणे के पुलिस आयुक्त को लिखे अपने पत्र में संबुश ने पुलिस को ‘चेताया’ है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहे.

उन्होंने लिखा है, ‘अगर हमारी मांग तुरंत नहीं मानी गई तो हम थाने के सामने हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे.’

मनसे की पुणे इकाई के प्रमुख साईनाथ बाबर ने शनिवार को दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘हमें मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर हटने तक विरोध जारी रखने को कहा है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक लिखित आश्वासन के लिए कोई समयसीमा नहीं दी है. पुलिस हम पर विरोध प्रदर्शन बंद करने का दबाव बना रही थी और उसे यह बताने के लिए ही पत्र लिखा गया है कि विरोध जारी रहेगा और हम जल्द ही समयसीमा भी बता देंगे.’

गौरतलब है कि 1 मई को औरंगाबाद में एक रैली में ठाकरे ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पटना में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश को दिया 2025 तक CM पद का भरोसा


 

share & View comments