अगरतला, 11 अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा सरकार ने कागजी राशन कार्डों को नए ‘पॉलीविनाइल क्लोराइड’ (पीवीसी) कार्ड में परिवर्तित करने का फैसला किया है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त सचिव सुमित लोध ने बताया कि चार लाख पीवीसी कार्ड की छपाई शुरू हो चुकी है।
लोध ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने कागज से बने राशन कार्ड के स्थान पर पीवीसी राशन कार्ड वितरित करने का निर्णय लिया है।’’
अपने उपभोक्ता को जानो (केवाईसी) प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि कागजी राशन कार्ड में सूचीबद्ध परिवारों को केवाईसी पूरा करने के लिए स्थानीय सरकारी सस्ता गल्ला दुकान पर जाना होगा।
लोध ने कहा कि जिन लोगों ने पहले ही अपना केवाईसी जमा कर दिया है, उन्हें पहले चरण में पीवीसी कार्ड प्राप्त होंगे।
वितरण केवल अगरतला नगर निगम (एएमसी) तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि चरणबद्ध तरीके से सभी ब्लॉकों तक भी इसका लाभ पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 9.85 लाख राशन कार्ड धारकों में से लगभग चार लाख परिवारों ने केवाईसी पूरा कर लिया है और उन्हें जल्द ही नए पीवीसी कार्ड प्राप्त हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से एक योजना तैयार करने का अनुरोध किया है ताकि विभिन्न कारणों से राज्य के बाहर रहने वाले राशन कार्ड धारकों का केवाईसी पंजीकरण हो सके।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.