scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअब पशुओं के इलाज के लिए भी मध्यप्रदेश में उपलब्ध होगी एम्बुलेंस : चौहान

अब पशुओं के इलाज के लिए भी मध्यप्रदेश में उपलब्ध होगी एम्बुलेंस : चौहान

Text Size:

भोपाल, 12 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि आज वह दिन आ गया है जब एम्बुलेंस केवल इंसान के लिए ही नहीं गौमाता एवं अन्य पशुओं के इलाज के लिए भी उपलब्ध होगी।

चौहान ने कहा कि एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक और सहायक उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात स्थिति में पशुओं के इलाज के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है । उन्होंने कहा कि बीमार पशु को अस्पताल तक ले जाना बड़ी समस्या होती थी और अब इन एम्बुलेंस के आने से पशु चिकित्सालय स्वयं पशुपालक के द्वार पर उपस्थित होगा।

उन्होंने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर गो-रक्षा संकल्प सम्मेलन की शुरूआत की और प्रदेश के शहरी क्षेत्रों एवं सभी विकासखंड के लिए 406 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

भाषा रावत रावत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments