scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशबिहार के लिए छह नवंबर सबसे निकट की तिथि जिस पर चुनाव संभव था: मुख्य चुनाव आयुक्त

बिहार के लिए छह नवंबर सबसे निकट की तिथि जिस पर चुनाव संभव था: मुख्य चुनाव आयुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) छठ पर्व के तुरंत बाद बिहार विधानसभा चुनाव कराने की राजनीतिक दलों की मांग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार के लिए ‘संभवत:’ छह नवंबर सबसे निकट की तिथि है जिस पर चुनाव संभव था।

कुमार ने कहा कि शनिवार को पटना में निर्वाचन आयोग के साथ बातचीत के दौरान पार्टियों ने मतदाताओं की ज़्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए छठ के तुरंत बाद चुनाव कराने की मांग की थी।

बिहार से लौटने के तुरंत बाद आयोग ने चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अधिसूचना, नामांकन की अवधि और प्रचार के समय को ध्यान में रखते हुए, ‘शायद इससे पहले चुनाव कराना संभव नहीं था।’

बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनावी राज्य बिहार के राजनीतिक दलों ने शनिवार को आयोग से कहा कि मतदाताओं की ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए छठ पर्व के ‘तुरंत बाद’ विधानसभा चुनाव कराए जाएं।

बिहार में दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्योहार छठ इस वर्ष 25-28 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार और चुनाव आयुक्तों एसएस संधू तथा विवेक जोशी के साथ बातचीत में, छह राष्ट्रीय और अन्य राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों ने भी कम से कम चरणों में चुनाव कराने पर ज़ोर दिया।

राज्य से बाहर काम करने वाले लोग दिवाली और छठ पर्व पर घर आते हैं और अगर उस दौरान चुनाव होते हैं तो मतदान में अधिक संख्या में लोग भाग ले सकते हैं।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments