scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअहमदाबाद में 1.23 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन, दो पिस्तौल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

अहमदाबाद में 1.23 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन, दो पिस्तौल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 21 नवंबर (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को एक कुख्यात अपराधी को कथित तौर पर 1.23 करोड़ रुपये मूल्य की 1.23 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ और दो देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल ने बताया कि जिशान माजिद मेमन (30) को शाह-ए-आलम इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

सिंघल ने पत्रकारों को बताया कि वह मादक पदार्थों और अवैध हथियारों से संबंधित कम से कम आठ मामलों में जेल से जमानत पर बाहर आया था तथा लापरवाही से वाहन चलाने एवं मादक पदार्थों की बिक्री से संबंधित एक मामले में पिछले एक साल से फरार था।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments