scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशदिल्ली के ओखला में अतिक्रमण के कारण कई मकानों पर नोटिस चिपकाए गए

दिल्ली के ओखला में अतिक्रमण के कारण कई मकानों पर नोटिस चिपकाए गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण का हवाला देते हुए दिल्ली के ओखला के जामिया नगर इलाके में कई मकानों को गिराये जाने के नोटिस जारी किये हैं।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के सिंचाई नियंत्रण विभाग से संबंधित ओखला, खिजरबाबा कॉलोनी में अतिक्रमण किया गया है। इस जमीन पर बने मकान और दुकानें अवैध हैं और इन्हें अगले 15 दिनों में हटा दिया जाना चाहिए।’’

यह कदम उच्चतम न्यायालय द्वारा आठ मई को दिए गए निर्देश के बाद उठाया गया है, जिसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को ओखला गांव में कानून के अनुसार अनधिकृत ढांचों को ध्वस्त करने को कहा गया था।

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments