scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेश'नोटिस से लड़ाई रुकने वाली नहीं', आबकारी नीति मामले में CBI ने अरविंद केजरीवाल को तलब किया

‘नोटिस से लड़ाई रुकने वाली नहीं’, आबकारी नीति मामले में CBI ने अरविंद केजरीवाल को तलब किया

सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजधानी की नई शराब नीति को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

आप पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीबीआई के समन को लेकर ट्वीट कर कहा- ”अत्याचार का अंत जरूर होगा.”

उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल की लड़ाई सीबीआई के समन भेजने से रूकेगी नहीं. केंद्र के काले कारनामों की पड़ताल आंदोलन की तरह जारी रहेगी.”

संजय ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने पर केजरीवाल से सवाल पूछा गया और साजिश रची गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सांसद ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजा गया है. मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सीबीआई के इस समन से अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी. 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी.”

बता दें कि शराब घोटाले मामले में पहले ही दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को शराब नीति मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. बाद में 9 मार्च को तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

2021 में नई आबकारी नीति लागू होने के समय दावा किया गया था कि इससे राजस्व बढ़ेगा.

इस तरह का आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आप ने इस आरोप को खारिज किया था. यह नीति बाद में वापस ले ली गई थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने 17 अगस्त, 2022 को एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा था, ‘‘यह आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं.’’


यह भी पढ़ेंः आतिशी का आरोप – ‘बंद होगी दिल्ली बिजली सब्सिडी, LG ने नहीं दी मंजूरी’, सक्सेना के ऑफिस ने बताया ‘नाटक’


 

share & View comments