पुणे, 31 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को पुणे यात्रा के दौरान उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को दावा किया कि पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है।
प्रदर्शन में भाग लेने की योजना बना रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पुणे इकाई के अध्यक्ष (शरद पवार गुट) प्रशांत जगताप ने कहा कि उन्हें पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 (संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा उठाया जाने वाला कदम) के तहत नोटिस दिया है।
जगताप ने नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के अनुसार सार्वजनिक और निजी स्थानों पर प्रदर्शन और रास्ता रोको (सड़क नाकाबंदी) निषिद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। चूंकि वे नहीं चाहते कि यह प्रदर्शन हो या काले झंडे लहराए जाएं, इसलिए हमें नोटिस दिया गया है।’’
जगताप ने कहा कि वे हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते हैं, इसलिए विरोध जारी रखेंगे। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि उन्हें भी पुलिस का नोटिस मिला है। जोशी ने कहा कि प्रदर्शन योजना के मुताबिक होगा।
इस बीच, भाजपा नेता मुरलीधर मोहोल ने कहा कि उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन का जवाब आंदोलन से देगी।
इससे पहले, विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश जाने का वक्त है, लेकिन मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं है। मणिपुर मई की शुरुआत से ही जातीय हिंसा का सामना कर रहा है।
भाषा आशीष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.