scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशमराठी में नामपट्टिका न लगाने पर 65 प्रतिष्ठानों को नोटिस

मराठी में नामपट्टिका न लगाने पर 65 प्रतिष्ठानों को नोटिस

Text Size:

पालघर, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने 65 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को अपने नामपट्टिकाओं पर मराठी भाषा में नाम नहीं लिखने के लिए नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई उन रिपोर्टों के बाद की गई है जिनमें बताया गया था कि कई होटल, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि श्रम उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले भर में कई स्थानों पर विशेष अभियान शुरू किया गया।

इसमें कहा गया है, ‘विभिन्न टीमों ने नामपट्टिकाओं में प्रयुक्त भाषा की जांच के लिए अभियान शुरू किया। जिन प्रतिष्ठानों ने मराठी में नामपट्टिकाएं प्रदर्शित नहीं की थीं, उनकी पहचान की गई।’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद प्रवर्तन टीमों ने ऐसे 65 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए। इन व्यवसायों को निर्धारित मानदंडों का पालन करते हुए तुरंत अपनी नामपट्टिका बदलने का निर्देश दिया गया।

इसमें कहा गया कि ऐसा न करने वालों पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

श्रम उपायुक्त विजय चौधरी ने कहा कि निरीक्षण अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

उन्होंने जिले भर के सभी व्यवसाय मालिकों से अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments