scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशबजट में युवाओं, किसानों और मध्य वर्ग के लिए कुछ नहीं: राहुल

बजट में युवाओं, किसानों और मध्य वर्ग के लिए कुछ नहीं: राहुल

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है। मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया।

गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे देश में चारों ओर निराशा है, हमारे युवाओं का कोई भविष्य नहीं है और एक बार फिर मोदी सरकार का बजट इस दर्दनाक वास्तविकता को पूरी तरह से नजरअंदाज करता है। बजट 2022।’’

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी बजट को लेकर निराशा जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वाद्रा ने बजट पर कहा, ‘‘न किसानों की आय दुगनी, न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट, न महंगाई से निजात,न छोटे उद्योगों को राहत न युवाओं को रोजगार, बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार। यही है मोदी सरकार के बजट का सार।’’

इस बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, जो उत्तर प्रदेश के एक सांसद भी हैं, ने कहा, ‘‘शायद, राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया, जिसके दूरगामी असर होंगे।’’

राहुल गांधी पर चौधरी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (चौधरी) यूपी शैली (टाइप) में उत्तर दिया है जो उत्तर प्रदेश से भागे एक सांसद के लिए काफी है।’’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जो कुछ भी करती है, उसके प्रति उनका नकारात्मक रवैया है।

बाद में सीतारमण की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उन पर उनकी ‘‘यूपी-टाइप’’ टिप्पणी से उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों का अपमान किया है और अपनी ‘विशिष्ट यूपी-टाइप’ टिप्पणी से उनका मजाक उड़ाया है। यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों का बड़ा अपमान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और निर्मला सीतारमण को उत्तर प्रदेश के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments