scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशदिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर लगेगा अब 2000 रुपए का जुर्माना

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर लगेगा अब 2000 रुपए का जुर्माना

मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों से अपील है कि वे दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का वितरण करें.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माने को 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये किया जाएगा.

दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि मास्क पहनने को सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान के फाइन (500 रुपए) को बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाए.’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 80 फीसदी आईसीयू बिस्तरों को आरक्षित करने का फैसला बृहस्पतिवार से लागू कर रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1,400 आईसीयू बिस्तरों से ज्यादा की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें से 663 बिस्तर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में और 750 बिस्तर केंद्र संचालित केंद्रों में उपलब्ध होंगे.

मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों से अपील है कि वे दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का वितरण करें.

बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आ रही है. इस बाबत गृह मंत्रालय की तरफ से भी दिशानिर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: ‘शेम ऑन IPS रूपा’- पटाखों पर बैन को लेकर ट्विटर पर हुई बहस के कारण एक यूजर का हुआ अकाउंट सस्पेंड


रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या 18,000 से बढ़ाकर 27,000 की जाएगी: आप विधायक

दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या 18,000 से बढ़ाकर 27,000 करेगी और महामारी को रोकने के लिए बाजार बंद करने के बारे में निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल बाजार संघों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे.

आप विधायक ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया कि बाजार संघों को अपने विचार पेश करने और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने का मौका दिया जाना चाहिए.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आज सर्वदलीय बैठक में सभी दलों का सहयोग मांगा. ये वक्त राजनीति का नहीं बल्कि सेवा का है. सभी दलों से निवेदन किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं से सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क बंटवाएं. सभी दलों ने आश्वासन दिया कि वे राजनीति छोड़कर जनसेवा करेंगे.’

भारद्वाज ने कहा, ‘हमने कहा कि बाजार बंद करने के किसी भी निर्णय से पहले सरकार द्वारा बाजार संघों से परामर्श किया जाना चाहिए और उन्हें सावधानी बरतने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि बाजार कोविड-19 हॉटस्पॉट न बन सकें. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री उनसे मिलेंगे. इसके अलावा जिलाधिकारी और विधायक से भी चर्चा की जाएगी.’

भाजपा और कांग्रेस ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया और मांग की कि सरकार आवश्यक कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों के अनुपालन के साथ इसकी अनुमति दे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष अदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को बाजार बंद करने के बजाय बाजार वाली जगहों पर जागरूकता फैलाने पर ध्यान देना चाहिए.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार को लॉकडाउन और बाजार बंदी को लेकर इस भ्रम को स्पष्ट करना चाहिए.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: दिल्ली के Covid अस्पतालों में MBBS के छात्र, इंटर्न, BDS पास डॉक्टर्स भी करेंगे ड्यूटी, रोज मिलेंगे 1-2 हजार रुपये


 

share & View comments