scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशराजनीतिक पार्टियां ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर EC-7 जनवरी से राज्यों का दौरा करेगा

राजनीतिक पार्टियां ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर EC-7 जनवरी से राज्यों का दौरा करेगा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी सात से 10 जनवरी के बीच आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रहेंगे. इस दल में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल भी होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों में जहां बैठकों का दौर चल रहा है वहीं निर्वाचन आयोग (ईसी) ने भी कमर कस ली है.

चुनाव आयोग अगले सप्ताह आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे के साथ लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों की तैयारियों की समीक्षा शुरू कर देगा.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी सात से 10 जनवरी के बीच आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रहेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त – अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल भी होंगे.

यात्रा से पहले उप निर्वाचन आयुक्त छह जनवरी को दोनों राज्यों में तैयारियों के बारे में आयोग को जानकारी देंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए उप निर्वाचन आयुक्तों ने लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है.

निर्वाचन आयोग के लिए विधानसभा या लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और इसकी जमीनी चुनाव मशीनरी से मिलने के लिए राज्यों का दौरा करना आम बात है.

अभी यह निश्चित नहीं है कि निर्वाचन आयोग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेगा या नहीं. आयोग उन राज्यों का दौरा नहीं कर सकता है जहां हाल में विधानसभा चुनाव हुए थे.

2019 में लोकसभा चुनाव 10 मार्च को घोषित किए गए और 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव आयोजित किए गए थे. मतगणना 23 मई को की गई थी.


यह भी पढ़ें: मोदी की धार्मिकता, राम मंदिर – कैसे BJP की ‘आध्यात्मिक अघाड़ी’ महाराष्ट्र में कर रही है 2024 की तैयारी


 

share & View comments