scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहिजाब विवाद को लेकर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं: मंत्री

हिजाब विवाद को लेकर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं: मंत्री

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों से अपील की, कि वे कर्नाटक में हिजाब पर उठे विवाद पर राजनीतिक लाभ के लिए शांति भंग करने या विरोध प्रदर्शन करने से बचें।

यहां मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि किसी अन्य राज्य में हुए घटनाक्रम पर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा, “किसी अन्य राज्य में हुए घटनाक्रम पर शांति भंग करना या विरोध प्रदर्शन करना महाराष्ट्र के लोगों के हित में नहीं है।” पाटिल ने कहा, “राजनीतिक लाभ के लिए यह सब करना उचित नहीं। मैं सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से इस संबंध में सहयोग करने और शांति सुनिश्चित करने की अपील करता हूं।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस करीब से नजर रख रही है और राज्य में स्थिति सामान्य रहे इसके लिए कदम उठा रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पाटिल ने कहा कि जब कोई स्कूल या कॉलेज जाता है तो शिक्षा एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी को शैक्षणिक संस्थान के नियमों का पालन करना चाहिए।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments