scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशउत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के ‘शानदार प्रदर्शन’ की सराहना की

उत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के ‘शानदार प्रदर्शन’ की सराहना की

Text Size:

जम्मू, 20 नवंबर (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने पिछले दशकों में जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बहाल करने में राष्ट्रीय राइफल्स के ‘‘शानदार प्रदर्शन’’ की बुधवार को सराहना की।

उन्होंने राष्ट्रीय राइफल्स के सभी कमांडरों और सैनिकों से केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद-रोधी बल के रूप में ‘‘लोगों के लिए और लोगों के साथ मिलकर’’ काम करना जारी रखने का आग्रह किया।

लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने उधमपुर में 13वें राष्ट्रीय राइफल्स द्विवार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने पिछले दशकों में जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए राष्ट्रीय राइफल्स की सराहना की तथा समावेशी विकास एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना के दूत के रूप में जनता के साथ जमीनी स्तर पर संपर्क में रहने वाली राष्ट्रीय राइफल्स, समुदाय और राष्ट्र निर्माण, दोनों में योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’’

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments