नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को शहर के कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस को आतंकवादी घटना को अंजाम देने से जुड़ी जानकारी मिली थी जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने कई जगहों पर छापे मारे. इस वजह से उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
मध्य दिल्ली के डीसीपी एमएस रंधावा ने पुलिस को आतंकी घटना से जुड़ी जानकारी मिलने पर बताया कि हम पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और इससे पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार हैं. हमें जो जानकारी मिली है उसके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.
DCP Central Delhi MS Randhawa on police receiving inputs on likely terror strike in Delhi: We are on alert and taking all anti-terrorism measures. We are working on all inputs. There is nothing to worry. pic.twitter.com/uiUjClLEzI
— ANI (@ANI) October 3, 2019
आतंक से जुड़ी सूचना मिलने के बाद उत्तर भारत के हवाई अड्डों को को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आतंकी हमलों की साजिश के चलते खुफिया सूचनाओं के आधार पर ऐसा किया गया है.
पुलिस को मिली सूचना के बाद जगह-जगह पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. शहर के कई बाज़ारों में भी तलाशी अभियान चल रहा है. स्पेशल सेल की टीम स्निफर डॉग के साथ तलाशी कर रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिस को मिली जानकारी किसने दी है और वो सच भी है कि नहीं.
Delhi Police Special Cell is conducting raids at several locations in the city after receiving inputs on likely terror strike. pic.twitter.com/ctXXro53Rd
— ANI (@ANI) October 3, 2019
इससे पहले भी पुलिस को कई बार इस तरह की सूचना मिल चुकी है. इसी साल फरवरी में भी उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)