कोलकाता, 16 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि आने वाले दिनों में पूरे उत्तर बंगाल में ऐसा विकास होगा जो पहले देखने को नहीं मिला। उन्होंने क्षेत्र के लिए अपनी सरकार द्वारा बनाई गई कुछ योजनाओं का जिक्र करते हुए यह कहा।
कूच बिहार में स्थानीय नायक चीला रॉय की 512वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर बंगाल के छह जिलों में राजवंशी, गोरखा, लेपचा, भूटिया और अन्य समुदायों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “हम सभी छह जिलों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। हमारे ऊपर विश्वास कीजिये, भरोसा रखिये। हमें गलत मत समझिये और देखिएगा कि उत्तर बंगाल में कैसा विकास होता है। इस क्षेत्र में ऐसा विकास होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ।”
ममता ने कहा कि उनकी सरकार जिला मुख्यालय को एक धरोहर नगरी में तब्दील करने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार 200 सरकारी स्कूल खोलेगी, जहां शिक्षा का माध्यम राजवंशी भाषा होगी।
मुख्यमंत्री ने केंद्र से कूच बिहार हवाईअड्डे का संचालन शुरू करने और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर करने का अनुरोध किया।
ममता ने गायिका संध्या मुखोपाध्याय के निधन की सूचना मिलने पर कोलकाता लौटने के लिए उत्तर बंगाल की यात्रा बीच में ही रोकने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुखोपाध्याय को काफी पहले पद्म श्री दिया जाना चाहिए था।
मुखोपाध्याय (90) ने हाल में पद्म श्री पुरस्कार ठुकरा दिया था।
भाषा
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.