scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशमणिपुर में लोगों की मुक्त आवाजाही के बिना सामान्य स्थिति संभव नहीं: सांसद

मणिपुर में लोगों की मुक्त आवाजाही के बिना सामान्य स्थिति संभव नहीं: सांसद

Text Size:

इंफाल, 20 अप्रैल (भाषा) इनर मणिपुर से लोकसभा सदस्य बिमोल अकोईजाम ने रविवार को कहा कि यदि राज्य में लोगों की मुक्त आवाजाही को रोका गया तो मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो सकती।

अकोईजाम का इशारा कुछ समूहों द्वारा थांगजिंग पहाड़ियों पर जाने पर लगायी पाबंदियों की ओर था, जो मेइती लोगों के लिए एक पवित्र स्थल है।

कांग्रेस सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेइती लोग थांगजिंग पहाड़ियों (चुराचंदपुर जिले में) और कोबरू (कांगपोकपी जिले में) में पवित्र स्थानों पर नहीं जा सकते। यह सांप्रदायिक मुद्दा नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दा है। यह नागरिकों के मौलिक अधिकारों और शासन का मामला है।’’

अकोईजाम ने कहा, ‘जब तक लोगों की स्वतंत्र आवाजाही नहीं होगी और आंतरिक रूप से विस्थापित लोग अपने घरों को वापस नहीं लौटेंगे, तब तक राज्य में सामान्य स्थिति नहीं हो सकती।’’

अकोईजाम ने राष्ट्रपति शासन की घोषणा के दौरान संसद में बोलने की अनुमति न दिए जाने पर भी नाराजगी जतायी। उन्होंने दावा किया, ‘मैं और आउटर मणिपुर के सांसद अल्फ्रेड मौजूद थे…लेकिन उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई।’’

भाषा अमित आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments