scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशकेरल में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित

केरल में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 मई (भाषा) केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित रहा। राज्य में कई जगहों पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं, निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है और कस्बों एवं गांवों में यातायात बाधित हो रहा है।

उत्तरी जिलों में पेड़ों के रेलवे लाइन पर गिरने के कारण कल रात से ही स्थिति चिंताजनक है।

अधिकारियों ने बताया कि कोझिकोड-आरीकोड मार्ग पर एक विशाल पेड़ उखड़ने की वजह से टूटा बिजली का तार रेलवे लाइन पर गिर गया। अधिकारियों को रेलवे लाइन से तार को हटाने और मार्ग पर ट्रेन का सामान्य यातायात बहाल करने में कुछ घंटे लगे।

रेलवे सूत्रों के अनुसार तिरुवनंतपुरम जाने वाली वंदे भारत और परशुराम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वायनाड जिले के उत्तरी हिस्से में निचले इलाकों में स्थित कई मकानों में पानी भर गया है। वायनाड में पिछले कई दिन से भारी बारिश हो रही है।

जलमग्न हुए कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए नौका का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है और इनमें दूरदराज के आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं।

एर्नाकुलम जिले के ऊंचाई वाले इलाकों, खासकर कोठामंगलम इलाके से मकानों के क्षतिग्रस्त होने और फसलों के नुकसान की सूचना है।

तिरुवनंतपुरम के पास ऊंचाई वाले इलाके कल्लर में पहाड़ियों से सड़कों पर गिरे बड़े-बड़े पत्थरों ने कुछ समय के लिए यातायात को बाधित किया।

उत्तरी जिले कन्नूर में भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है और वहां से भी भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की घटनाओं की खबर है।

इस बीच, राजस्व मंत्री के राजन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भारी बारिश के कारण राज्यभर में करीब 607 मकानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इनमें से 21 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए।

घरों की बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

समाचार चैनलों में दिखाया गया कि महिलाओं सहित लोगों ने पथनमथिट्टा जिले में केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होना है।

आईएमडी ने कहा कि इन जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने और 50 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments