जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए पर्चे भरने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि नामांकन 25 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में विधानसभा की सात रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही, झुंझुनू, दौसा, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी सीट पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई।
महाजन ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि नामांकन-पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच पेश किए जा सकेंगे। वहीं, 20 अक्टूबर को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
भाषा पृथ्वी मनीषा शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.