scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशनोएडा : रास्ता देने के लिए कहने पर युवक ने ट्रक चालक को गोली मारी

नोएडा : रास्ता देने के लिए कहने पर युवक ने ट्रक चालक को गोली मारी

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल (भाषा) नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में कथित तौर पर रास्ता देने के लिए कहने पर युवक ने ट्रक चालक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास की है। उन्होंने बताया कि बाबू पंडित ने सड़क के बीचों-बीच अपनी कार खड़ी की हुई थी तभी ट्रक चालक विकास ने हॉर्न बजाकर रास्ता देने को कहा।

उन्होंने बताया कि इस बात से आक्रोशित बाबू ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से विकास पर गोली चला दी जो उसके सिर में जा लगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर हालत में विकास को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments