scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशनोएडा: शौचालय में विस्फोट के बाद आग लगने से युवक घायल

नोएडा: शौचालय में विस्फोट के बाद आग लगने से युवक घायल

Text Size:

नोएडा, 15 मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में एक घर में शौचालय में विस्फोट होने से आग लग गई, जिससे 20 वर्षीय युवक झुलस गया। उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने दावा किया कि घटना सीवर लाइन में मीथेन गैस के जमा होने के कारण हुई।

यह घटना तीन मई को हुई, जब 12वीं कक्षा का छात्र आशु नागर अपने घर में पश्चिमी शैली के शौचालय का इस्तेमाल कर रहा था और फ्लश करते समय विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई।

युवक के पिता सुनील प्रधान ने बताया कि आशु के चेहरे, हाथ और पैर जल गए। प्रधान ने कहा कि वह उस समय किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, विस्फोट अचानक और तेज था। उन्होंने दावा किया कि विस्फोट सीवर लाइन में मीथेन गैस के जमा होने के कारण हुआ था।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे के शरीर का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा जल गया है और उसका सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) में इलाज हो रहा है।

प्रधान ने बताया कि स्थानीय प्राधिकरण के अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की और घटना की जांच पूरी करने के लिए 10 दिन का समय मांगा।

इलाके के निवासियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने पहले कई स्थानों पर मीथेन निष्कर्षण के लिए पाइप लगाए थे, लेकिन वे वर्तमान में काम नहीं कर रहे हैं।

संपर्क करने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा ने कहा, ‘‘इलाके में सीवर लाइन प्रणाली ठीक से काम कर रही है। विस्फोट घर के अंदर किसी आंतरिक समस्या के कारण हुआ होगा। ‘वेंट पाइप’ चालू हैं।’’

वेंट पाइप एक प्रकार की पाइप है जो ‘प्लंबिंग सिस्टम’ में वायु प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए डिजाइन की गई है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि अपशिष्ट जल और पानी घर से ठीक से बाहर निकल सके।

भाषा

सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments