scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशनोएडा: महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर डालने का आरोप

नोएडा: महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर डालने का आरोप

Text Size:

नोएडा, तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के सूरजपुर थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके (महिला के)कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया तथा अब भयादोहन (ब्लैकमेल) कर रहा है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिकायत में कहा गया है कि जब महिला ने भयादोहन के बल पर शोषण का विरोध किया तो आरोपी व्यक्ति ने वह वीडियो उसके पति को भेज दिया तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है।

सिंह ने बताया कि महिला का पति पहले उसके साथ ही रहता था, लेकिन एक वर्ष से वह अहमदाबाद में है, जहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है।

प्रभारी निरीक्षक ने महिला के हवाले से बताया कि गुलिस्तानपुर में नाई की दुकान चलाने वाले गौरव से उसकी जान पहचान हुई और वह उनके घर पर दूध देने आने लगा तथा धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी।

महिला की शिकायत के अनुसार, ‘‘एक दिन गौरव उसके घर आया तथा उसने उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखते हुए कहा कि कपड़े उतारो। मना करने पर उसने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के डर से भयभीत महिला ने अपने कपड़े उतार दिए, तथा निर्वस्त्र हो गई। आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और इसके जरिये ब्लैकमेल कर उसका शोषण करने लगा।’’

शिकायत के अनुसार, जब वह शोषण का विरोध करती थी तो वह अश्लील वीडियो उसके पति को भेजने की धमकी देता था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दिन आरोपी व्यक्ति महिला के घर में जबरदस्ती घुस गया, जिसके बाद उसने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया, लेकिन जब तक पुलिस आई तब तक आरोपी भाग गया।

महिला की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया, साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments