नोएडा (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) नोएडा में पुलिस ने ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत वांछित 15 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 142 थाना पुलिस शुक्रवार सुबह एफएनजी सर्विस रोड पर अवरोधक लगाकर वाहनों की तलाशी ले रही थी, तभी उसने सामने से आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस दल पर गोलियां चला दीं जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी।
अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है और वह गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और उसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
भाषा सं वैभव सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.