scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशनोएडा : अज्ञात साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 15 लाख रुपये निकाले

नोएडा : अज्ञात साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 15 लाख रुपये निकाले

Text Size:

नोएडा (उप्र), 12 मार्च (भाषा) पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ सेक्टर 50 निवासी एक महिला के खाते से 15 लाख रुपए रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज किया है।

सेक्टर 49 थाना के प्रभारी अंजनि कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 50 निवासी राजकुमारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बैंक से लिए ऋण को लौटाने के लिए उन्होंने बैंक के कॉल सेंटर पर फोन किया था, जिसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को एक निजी बैंक का कर्मचारी बताया।

थाना प्रभारी ने बताया कि फोन करने वाले आरोपी ने महिला को अपनी बातों में लेकर उनसे एनीडेस्क रिमोट डेस्कटॉप नामक ऐप डाउनलोड करवाया और जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया साइबर ठग ने उनके खाते से करीब 15 लाख रुपये निकाल लिये।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments