scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशनोएडा : अनियंत्रित कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

नोएडा : अनियंत्रित कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Text Size:

नोएडा, 11 सितंबर (भाषा) थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-145 के पास बृहस्पतिवार की सुबह तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से चलाई जा रही एक कार ने दो कारों को पीछे से टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवकों को भी चपेट में लेती हुई ग्रीन बेल्ट तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। कार में लगी आग को दमकल वाहनों ने बुझा दिया गया। हादसे के बाद कार चालक सुरक्षित बताया गया है।

थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह एक कार का चालक सेक्टर-145 के पास तेज़ी और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर दूसरी कार से टकराने के बाद बाइक सवार विजय बहादुर (35 वर्ष) और गौरव सिंह को भी टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि कार अनियंत्रित होकर ग्रीन बेल्ट के पेड़-पौधों को कुचलते हुए सड़क किनारे बने बड़े नाले में जा गिरी, जहां उसमें आग लग गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान विजय बहादुर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गौरव सिंह की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments