scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशनोएडा : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार

नोएडा : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले सप्ताह प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 15 सितंबर को सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास एक प्रॉपर्टी डीलर नवीन्द्र झा की हत्या कर दी गयी थी।

अधिकारी ने बताया कि पांच लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी और मृतक व आरोपी के बीच जमीन को लेकर विवाद था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 15 सितंबर को सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता (खोड़ा कॉलोनी), ब्रजपाल ( बिजनौर) और रामवीर सिंह (अमरोहा) को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि नीरज गुप्ता और नवीन्द्र झा के बीच एक प्लाट की रकम को लेकर विवाद था, जिसके बाद नीरज गुप्ता ने झा की हत्या की योजना बनाई और रामवीर व बृजपाल को पांच लाख रुपये की सुपारी दी।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त नीरज गुप्ता फल का ठेला लगाता है जबकि बृजपाल और रामवीर खेती करते हैं।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments